कमलेश
खमरिया खीरी:आगामी त्योहार को लेकर शनिवार को थाना ईसानगर के प्रांगण में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोगों की बैठक की गई। बैठक मे आगामी त्योहार को लेकर निर्देश देते हुए शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की बात कही गई।
आगामी त्योहार को लेकर थाना ईसानगर के प्रांगण मे शनिवार को थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में आयोजित पीस कमेटी की बैठक के दौरान अपने संबोधन में थानाध्यक्ष ने बताया कि आगामी त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए इस दौरान अराजकता फैलाने वाले लोगों को वह स्वयं चिंहिंत कर रहे है ,उन पर कार्यवाही कर जेल भेजा जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गावों में अगर किसी भी प्रकार के अराजकतत्व दिखाई पड़े तो उनकी सूचना तत्काल थाने में दे,पुलिस ऐसे लोगों पर समय रहते कार्रवाई करेगी। इस बीच थानाध्यक्ष ने लोगों से परिचय कर बताया कि जनता व पुलिस के बीच जो संबंध होने चाहिए उनको और बेहतर बनाया जायेगा। फरियादी के प्रार्थना पत्र देने के बाद उसकी संतुष्टि की जानकारी के लिए पुलिस डेस्क से मोबाइल पर जानकारी की जायेगी, असंतुष्ट होने पर वादी को पुनः मामले के निस्तारण तक देखा जायेगा। इस दौरान क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ साथ थाने में तैनात उपनिरीक्षक,पुलिस कर्मी,कोटेदार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ