कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। मकान के किराये के विवाद में मारपीट मे घायल महिला सरलेश 36 की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी। घटना में मृतका के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियो के खिलाफ सुसंगत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
वहीं बुधवार की देर रात ही पुलिस ने मृतका के शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया। गुरूवार को मृतका के शव का जिला अस्पताल में पीएम कराया गया। लालगंज कोतवाली के रानीगंज कैथौला चौकी के अर्न्तगत रानीगंज कैथौला बाजार के निवासी कमलेश की पत्नी सरलेश बीती दस जून को मारपीट की घटना में चुटहिल हो गयी थी।
एक निजी अस्पताल मे इलाज के दौरान बुधवार को घायल महिला की सांसे थम गयी। परिजन शव को लालगंज निवासी मृतका के देवर मिथलेश जायसवाल के घर लेकर पहुंचे तो परिजनों मे कोहराम मच गया। देर शाम मृतका के पुत्र हिमांशु जायसवाल ने पुलिस को तहरीर सौपी।
तहरीर में मृतका के बेटे ने कहा है कि दस जून को सुबह ग्यारह बजे बाजार में स्थित उसके मकान के किराये के विवाद को लेकर जगन्नाथपुर निवासी इंद्र बहादुर के पुत्र राकेश सिंह तथा अरूणेश सिंह उर्फ लाल साहब सिंह पुत्र राकेश सिंह एवं लखनसेनपुर निवासी अरूण सिंह पुत्र श्याम सिंह तथा इसी गांव के अनुराग सिंह ने मकान के किराये के विवाद को लेकर उसकी मां सरलेश को मारापीटा।
आरोपियो ने गाली देते हुए मृतका को सड़क पर पटक दिया। बीचबचाव को पहुंची उसकी मौसी पूर्णिमा जायसवाल के साथ भी आरोपियो ने मारपीट की। शिकायत करने पर आरोपियो ने जानलेवा धमकी भी दी। इलाज के दौरान घटना में घायल सरलेश की बुधवार को मौत हो गयी।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने राकेश सिंह समेत चार के खिलाफ बुधवार की देर रात गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। सूत्रों के मुताबिक मृतका के पति का रानीगंज कैथौला बाजार में नेशनल हाइवे पर एक मकान है। इसमें आरोपियों मे से एक ने कई साल से मेडिकल स्टोर खोल रखा था।
मृतका के परिजन आरोपी से दुकान खाली करने की कई बार मांग कर चुके थे। दस जून को किराये के विवाद को लेकर मारपीट की घटना हो गयी। हालांकि मृतका की मौत के बाद आरोपियो के परिजनों ने गुरूवार को कमरा खाली कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इधर गुरूवार को ही दोपहर बाद मृतका के परिजनों ने सरलेश का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतका अपने पीछे पुत्र हिमांशु 22 व प्रियांशू 20 को छोड़ गयी है। मृतका का पति कमलेश सब्जी का व्यवसाय किया करता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ