ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज, गोंडा। तहसील क्षेत्र में अजब-गजब कारनामें हो रहे हैं। आरोप है कि लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने दूसरे पक्ष से आर्थिक लाभ लेकर बिना बदबरारी आदेश के पैमाइश कर भूमि कब्जा कराने का प्रयास कर रहे हैं। जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने डीएम से न्याय की गुहार लगाई है।
स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सकरौरा ग्रामीण निवासी ज्वाला प्रसाद तिवारी पुत्र स्वामीप्रसाद तिवारी, पृथ्वीराज व छोटेलाल पुत्रगण पवनपति ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में कहा है कि उन सभी का गाटा संख्या-2100स पर वर्षों से कब्जा चला आ रहा है। उक्त भूमि पर लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा गत 10.06.2023 को बिना उन लोगों को पूर्व सूचना दिये एवं बिना हदबरारी आदेश के पैमाइश करके उक्त कब्जाशुदा भूमि के कुछ अंश पर पत्थर नसब करा दिया गया तथा कुछ भूमि पर अवैध रूप से नींव खुदवा दी गई है।
हालांकि पुलिस के हस्ताक्षेप व समझौता पर काम रुक गया। उसके बाद मामला उपजिलाधिकारी के संज्ञान में आने पर एसडीएम द्वारा बिना विधिक प्रक्रिया के हस्ताक्षेप न हो का आदेश पारित किया गया है। बावजूद इसके लेखपाल / राजस्व निरीक्षक द्वारा एसडीएम के आदेश को मानने से इंकार करते हुए मौके पर निस्तारण करने की बात कही।
आरोप है कि लेखपाल व राजस्व निरीक्षक द्वारा आर्थिक लाभ प्राप्त कर सरकारी भूमि की पैमाइश के नाम पर किसी व्यक्ति विशेष की भूमि को अवैध रूप से विपक्षीगणों को कब्जा करवा देने की कोशिश कर रहे हैं।
इस बावत एसडीएम हीरालाल का कहना है कि बिना हदबरारी आदेश के भूमि की पैमाइश नहीं की जा सकती है। शिकायत मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ