कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। लखनऊ सिविल कोर्ट परिसर मेे दिनदहाडे गोलीबारी की घटना को लेकर गुरूवार को यहां भी वकीलों मे आक्रोश देखा गया। लखनऊ की जिला अदालत मे कोर्ट रूम तक बेखौफ गोलीबारी को वकीलों ने कानून व्यवस्था के लिए बेहद चिंताजनक कहा है।
संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई मे वकीलों ने लखनऊ अदालत परिसर मे हुई घटना को लेकर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वकीलों ने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम प्रदेश मे फौरन लागू किये जाने की मांग को लेकर सीएम को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन मे सभी अदालतो व कोर्ट परिसर में अनिवार्य रूप से सुरक्षा एवं सीसी कैमरे की निगरानी की मांग की गयी है। यहां हुई आमसभा को संबोधित करते हुए आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि जिला अदालतो तथा आउटलाइन कोर्टो व तहसील परिसर की सुरक्षा की मौजूदा स्थिति बेहद लचर है।
उन्होने सरकार से कहा कि विधानसभा सचिवालयों तथा संसद की सुरक्षा व्यवस्था की भांति सभी अदालतो की सुरक्षा के लिए सरकार अलग से न्यायिक सुरक्षा बल का गठन करे। उन्होने हाल ही मे प्रतापगढ़ जिला कचेहरी परिसर में भी आरोपी द्वारा चाकू से हमले को देखते हुए अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन से कडी सतर्कता के प्रबन्धों की मांग की।
इसके बाद अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी तथा उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह व महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल की संयुक्त अगुवाई मे वकीलों ने तहसीलदार न्यायिक सुप्रिया चतुर्वेदी को ज्ञापन सौपा।
इस मौके पर पूर्व महामंत्री प्रमोद सिंह, संतोष पाण्डेय, विपिन शुक्ल, बेनीलाल शुक्ल, संतोष सिंह, शिव नारायण शुक्ल, प्रभाकर पाल, दिनेश सिंह, अजय शुक्ल, शिवाकांत शुक्ल, आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ