उमेश तिवारी
महराजगंज जनपद के नगर पालिका नौतनवां के पूर्व अध्यक्ष मो. कलीम उर्फ गुड्डू खान के चल-अचल व बेनामी संपत्तियों की जांच शुरू हो गई है।
उप लोकायुक्त कार्यालय लखनऊ से महराजगंज आरटीओ और नौतनवां निबंधन कार्यालय को पत्र भेजकर पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान के वाहनों और पिछले 15 वर्षों में खरीदे गए भूखंडों का ब्यौरा मांगा गया है। गुड्डू खान और उनकी पत्नी नायला खान क्रमवार 2007 से 2022 तक नगर पालिका नौतनवां के तीन बार अध्यक्ष रहे हैं।
नौतनवां निवासी राजेश कुमार जायसवाल ने उप लोकायुक्त लखनऊ से शिकायत की थी कि गुड्डू खान ने चेयरमैन रहते हुए नौतनवां, गोरखपुर व लखनऊ में आलीशान कोठियां बनवाई तथा महंगे वाहन खरीदे। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए उप लोकायुक्त कार्यालय ने जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में एसडीएम मुकेश कुमार सिंह का कहना है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में उप लोकायुक्त द्वारा रिपोर्ट मांगी गई है। इस संबंध में संबंधित विभाग से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
जांच के संबंध में गुड्डू खान ने क्या कहा
मैं किसी भी एजेंसी से जांच के लिए तैयार हूं। मेरे खिलाफ लगाया गया आरोप पूरी तरह से असत्य एवं निराधार है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ