उमेश तिवारी
महराजगंज जनपद के नौतनवां नगर के एक वार्ड में रहने वाले तीन मुश्लिम भाइयों ने अपने पड़ोस की एक हिन्दू महिला 18 वर्षीय पुष्पा पुत्री भालू प्रसाद के लिए अपने बकरीद की त्योहार पर बकरे की कुर्बानी नही की बल्कि कुर्बानी के पैसे को इन भाइयों ने उसकी ऑपरेशन में लगा दिए।
आपको बता दें कि ये तीनो मुश्लिम भाई झुल्लूर कुरैशी, वारिश कुरैशी और राशिद कुरैशी नगर के गांधी नगर, राहुल नगर और बिस्मिल नगर वार्ड के निर्वाचित सभासद हैं। तीनो भाई अपने परिवार के साथ बहादुर शाह नगर वार्ड में रहते है। उनके पड़ोस के भालू प्रसाद ने बीते 3 दिनों पूर्व सभासद भाइयों के घर पहुंच बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी पुष्पा के पेट मे ट्यूमर है। वह नौगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती है। डॉक्टर का कहना है कि अगर जल्द ऑपरेशन नही हुआ तो उसे बड़ी बीमारी का खतरा हो सकता है। और ऑपरेशन के लिए उसे खून और पैसे दोनों की जरूरत है। तीनों सभासद भाइयों ने तुरंत हॉस्पिटल पहुंच पुष्पा को खून दान किया और वहीं अपने बकरे के कुर्बानी के पैसे को दान करने का भी निर्णय लिया।
तीनो सभासद भाइयों झुल्लूर कुरैशी, वारिश कुरैशी और राशिद कुरैशी का कहना है कि उनके लिए मानवता सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि आज किसी की जान बचाकर हम खुद अपने आप को धन्य महसूस कर रहे हैं।इससे हमारा अल्लाह खुश है। कल बकरीद पर तीनों भाइयों ने बताया कि उन्होंने बड़े ही अकीदत के साथ बकरीद की नमाज अदा की और अल्लाह से पुष्पा के जीवन सलामती के लिए दुआ भी मांगी है।
आज इन भाइयों ने जिस तरह से महिला की जान बचाई है वह वास्तव में एक मिसाल है समाज मे ऐसे ही समाजसेवियों की जरूरत है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ