पुलिस ने एक आरोपी को भेजा जेल, सीओ ने की सराहना
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने गोवंश तस्करी के एक बड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए सत्ताईस गोवंश को मुक्त कराने मे बडी सफलता हासिल की है।
लालगंज कोतवाल कमलेश पाल के निर्देशन में रानीगंज कैथौला चौकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह रविवार की रात चौकी क्षेत्र मे गश्त पर निकले थे। कोतवाल कमलेश को कहीं से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में विरसिंहपुर की एक बाग में ट्रक पर बडी संख्या मे गोवंश लादे जा रहे हैं। आधी रात चौकी इंचार्ज ने फोर्स के साथ बाग में दबिश दी तो पुलिस को देख वहां भगदड मच गयी।
पुलिस ने एक आरोपी को दबोचते हुए ट्रक की घेराबंदी कर ली। हालांकि ट्रक चालक व एक आरोपी बाग में रात का फायदा उठाते निकल भागे।
मौके पर ट्रक मे पन्द्रह गोवंश रस्सी से बंधे लदे पाये गये। बारह गोवंश नीचे मिले। पुलिस ने सभी सत्ताईस गोवंश को मुक्त कराते हुए गोशाला भेजवाया। वहीं पकड़े गये आरोपी लालगंज थाना के गोविन्दपुर निवासी ननकू यादव के पुत्र कल्लू यादव को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया।
पुलिस ने डीसीएम को भी कब्जे मे लेते हुए उसे मुकदमें मे दाखिल किया है। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर आरोपियो के खिलाफ गोवंश निवारण अधिनियम तथा पशु क्रूरता अधिनियम को लेकर गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया गया है।
सोमवार को आरोपी कल्लू यादव को पुलिस ने जेल भेज दिया। जानकारी मिलने पर टेªनी सीओ अमृत जैन कोतवाली पहुंचे और पुलिस की कामयाबी की सराहना की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ