अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा:गर्मी बढ़ते ही क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है। कस्बे से लेकर ग्रामीण इलाके तक लो वोल्टेज व ट्रिपिंग जारी है। ग्रामीण इलाकों में 24 घंटे में सिर्फ कुछ ही घंटे आपूर्ति हो पा रही है। बिजली की आवाजाही से इलेक्ट्रानिक उपकरण जल्द खराब हो रहे हैं। क्षेत्र वासियों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है।
गुरुवार को क्षेत्र के धारीघाट फीडर से जुड़े गांवो में दिन से लेकर रात तक कई टुकड़ों में घंटों आपूर्ति गुल रही। रात में कई कई घंटे की विद्युत कटौती हुई। गुरुवार सुबह भी सिलसिला जारी रहा। ग्राम पंचायत गाजीपुर निवासी राजकुमार प्रजापति ने बताया कि अघोषित विद्युत कटौती की समस्या तो है ही साथ में लो वोल्टेज की भी भारी समस्या है ।
कुछ देर वोल्टेज ठीक रहता है और थोड़ी ही देर में बल्ब की लाइट धीरे-धीरे डिम हो जाती है । बार-बार कटौती होने से रात में सोना मुहाल हो गया है। विद्युत वोल्टेज डाउन रहने से न तो सही से पंखा चल पाता है और ना ही अन्य विद्युत उपकरण ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ