कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत के रामअंजोर मिश्र इण्टर कालेज के मैदान में हुई अर्न्तजनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता मे प्रतापगढ़ ब्वॉयज टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया।
टीम ने उप विजेता प्रतापगढ़ अग्रसर र्स्पोटिंग क्लब को तीन 3-2 से पराजित किया। रविवार की देर शाम प्रतियोगिता के समापन समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष अनीता द्विवेदी ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। समापन मैच में बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने रोमांचक मुकाबले को लेकर दोनों टीमों का जमकर उत्साहवर्धन किया।
दोनों टीमें एक एक गोल करके बराबरी पर पहुंची। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट में प्रतापगढ़ ब्वायज टीम ने 3-2 से मैच जीत लिया। मैच में अग्रसर र्स्पोटिंग क्लब के खिलाडी सुफेल का आखिरी समय में गोल करना दर्शकों मे रोमांच भर गया। वहीं इसी क्लब के खिलाडी रोमी को गोल्डन बूट अवार्ड से भी चेयरपर्सन अनीता ने सम्मानित किया।
प्रतियोगिता मे प्रतापगढ़ के अलावा पडोसी जिले रायबरेली, ऊंचाहार, लालगंज, अमेठी समेत आठ टीमों का भी चार दिवसीय खेल आयोजन में रोमांचक प्रदर्शन दिखा। मैच रेफरी आशीष द्विवेदी रहे। बतौर मुख्य अतिथि चेयरपर्सन अनीता ने कहा कि खेल की प्रतियोगिताएं हमें सामुदायिक एकता के साथ टीम भावना की मजबूती की भी प्रेरणा दिया करती है।
अध्यक्षता चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व संचालन संयोजक रामचंद्र यादव ने किया। इस मौके पर बृजेश द्विवेदी, अशोक सिंह, शास्त्री सौरभ, विनय पाण्डेय, मुन्ना शुक्ला आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ