रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा:बिजली की कटौती से निजात दिलाने के लिए शनिवार को धानेपुर नगर पंचायत में अतिरिक्त फीडर की स्थापना के लिए विधायक विनय कुमार द्विवेदी व चेयरमैन प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा ने संयुक्त रूप से शिलाँन्यास किया है।
इस कार्यक्रम आये लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा की नया फीडर बनने से अब नगर पंचायत क्षेत्र को चौबीस घण्टे बिजली मिलने लगेगी।
धानेपुर नगर पंचायत आदर्श नगर पंचायत की श्रेणी में हैं यहां विकास के लिए सरकार की तरफ से अतिरिक्त बजट दिया जा रहा है, क्षेत्र के चौमुखी विकास के मिलने वाला धन शत प्रतिशत खर्च किया जाएगा।
आगे उन्होंने बताया की जनपद मुख्यालय से आने वाली लाइन का लोड कम करने के लिए मेहनौन को जाने वाली 33 हजार लाइन जो इसी सब स्टेशन से सम्बद्ध है उसे सीधे मुख्यालय से जोड़ा जाए इससे धानेपुर सबस्टेशन का भार कम होगा इसके लिए स्वीकृति मिल चुकी है, उसका भी शिलाँन्यास जल्द किया जाना है।
आने वाले दिनों में धानेपुर को शहरी सुविधाओं से युक्त बनाने की तैयारी चल रही है, जल्द ही विकास माडल बन कर तैयार होगा, इसके लिए परामर्श व निति निर्धारण के लिए निरन्तर कार्य किया जा रहा है, उन्होंने कहा है एक वर्ष में धानेपुर की शक्लो सूरत बदल जायेगी।
इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी, सांसद प्रतिनिधि कमलेश पाण्डेय, रवि प्रकाश तिवारी, अनुज मिश्रा, खेमराज, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, उमाकांत शुक्ल, पंकज वर्मा, प्रमोद पाण्डेय, विनोद सिंह, सालिकराम, जेई, एसडीओ, सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ