कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। प्रयागराज के विद्युत वितरण के मुख्य अभियन्ता के यहां औचक निरीक्षण को लेकर विभाग में हडकंप मच गया। मुख्य अभियंता विनोद कुमार गंगवार अधीक्षण अभियंता सत्यपाल के साथ अचानक लालगंज तहसील कैम्प का निरीक्षण करने आ पहुंचे।
मुख्य अभियंता ने उप खण्ड के सभी वाणिज्यिक व घरेलू विधा के नेवर पेड उपभोक्ताओं पर प्रभावी कार्रवाई को लेकर कडे निर्देश दिये। उपखण्ड अधिकारी तथा अवर अभियंताओं से विद्युत बकाये की वसूली के बाबत प्रगति की जानकारी भी मुख्य अभियंता ने बिंदुवार ली।
बकाये को लेकर अभियान में ढिलाई को लेकर मुख्य अभियंता का पारा भी चढ़ा दिखा। मुख्य अभियंता की मौजूदगी में कैम्प में तेरह नेवर पेड के मद में एक लाख दो हजार चार सौ सैंतीस रूपये जमा कराए गए। वहीं बकाये को लेकर तेरह उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन भी काटे गये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ