कमलेश
धौरहरा खीरी:सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल धौरहरा में अपने तय समय पर आगमन कर चौधरी बेचेलाल महाविद्यालय रसूलपुर में सपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय यशपाल चौधरी की मूर्ति का अनावरण कर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। जिसको लेकर एक सप्ताह से चल रही तैयारियां पूरी कर ली गई है। उनके स्वागत के लिए सपा नेता वरुण यशपाल चौधरी व ब्लॉक प्रमुख धौरहरा इंद्रेश चौधरी उर्फ पप्पू चौधरी के साथ साथ अन्य नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
मंगलवार को धौरहरा के रसूलपुर में स्थित चौधरी बेंचेलाल महाविद्यालय में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने तय समय पर पहुचकर सपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय यशपाल चौधरी की मूर्ति का अनावरण करेंगे,जिसको लेकर सपा नेता वरुण यशपाल चौधरी,ब्लॉक प्रमुख इंद्रेश चौधरी उर्फ पप्पू,आशीष चौधरी उर्फ दीनू चौधरी समेत अन्य बड़े नेता व सपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।
हजारों की संख्या में पहुचेंगे कार्यकर्ता
सपा मुखिया के आगमन को लेकर क्षेत्र के सपा नेताओं के साथ साथ सपा कार्यकर्ता भी अपने मुखिया का स्वागत करने व उनके विचार सुनने को लेकर उत्साहित है।
इस दौरान तैयारियों में जुटे कार्यकर्ताओं ने बताया जाता है कि सपा मुखिया के स्वागत के लिए आशीष चौधरी (दीनू) सपा नेता राजपाल सिंह,विकास यादव,अजय कुमार वर्मा, पंकज शाहू,वीरेंद्र वर्मा,राजकिशोर चौधरी,वीरेंद्र कटियार,धीरेन्द्र वर्मा (धीरू)मंगू लाल लोधी,पहलवान सिंह,पारस वर्मा,सर्वेश वर्मा,जय प्रकाश वर्मा,पपिल वर्मा समेत अन्य बड़े नेता व हजारों की संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता शिरकत करेंगे इसके अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग भी उनके विचार सुनने के लिए पहुचेंगे। जिसको ध्यान में रखते हुए बृहद स्तर पर तैयारी की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ