वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जनपद में नवागत जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव जी ने आज जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के रूप में कोषागार गये जहां पर उन्होने डबल लॉक का चार्ज संभाला। प्रारम्भ में जिलाधिकारी ने कैम्प कार्यालय पहुॅचकर मार्च पास्ट की सलामी ली एवं उसके बाद माँ बेल्हा देवी मन्दिर पहुॅचकर दर्शन किये।
नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया बन्धुओं से परिचय प्राप्त किया और बताया कि वह 1992 बैच के पी0सी0एस0 अधिकारी है, वह मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले है। उन्होने बताया कि वह तीन जिलों पिथौरागढ़, अम्बेडकर एवं मऊ में एसडीएम पद पर तथा पीलीभीत में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर रह चुके है।
उन्होने बताया कि वह पांच जनपद में लगातार एडीएम फाइनेन्स के पद पर रहें है जिसमें 02 साल चित्रकुट में, प्रतापगढ़ में साढ़े सात महीना, कन्नौज में ढाई साल एवं बस्ती और बलिया में एक-एक साल एडीएम पद पर रह चुके है। उन्होने बताया कि उनकी पदोन्नति सीडीओ के पद पर हुई और साढ़े तीन साल सीडीओ जौनपुर के पद पर रहें, जौनपुर में वर्ष 2016 में आईएएस अवार्ड हुआ और बैच 2010 आवंटित हुआ।
उन्होने बताया कि आईएएस होने के बाद पहली पोस्टिंग वाराणसी विकास प्राधिकरण वीसी के पद पर हुई। उन्होने बताया कि यूपीडेस्को जो इलेक्ट्रानिक की एक संस्था है उस पर एमडी के पद पर 02 साल रहे और फिर स्पेशल सेक्रेटरी होम के पद पर 02 साल रह चुके है। उसके उपरान्त एडीशनल आईजी स्टाम्प एण्ड रजिस्ट्रेशन के पद पर रहे।
इसके बाद जिलाधिकारी औरैया के पद 01 साल 02 महीने रहे और शासन द्वारा अब जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के पद पर तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं वित्तीय वर्ष में जो कार्य चल रहे है उसको प्राथमिकता से पूर्ण कराना हमारी पहली प्राथमिकता है, अधिकारियों को जो भी दायित्व दिये जायेगें उसका शत् प्रतिशत निर्वहन किया जायेगा।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू, जिला सूचना अधिकारी राजेश कुमार सिंह सहित उपजिलाधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ