Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फरेंदा में खाद गड्ढे की जमीन पर बने गरीबों के शौचालय पर चला प्रशासन का बुलडोजर, ध्वस्तीतरण से ग्रामीणों में आक्रोश

 


उमेश तिवारी 

महाराजगंज जनपद के विकास खंड फरेंदा में खाद गड्ढे की जमीन पर बने शौचालय पर प्रशासन ने बुलडोजर चलावाया और शौचालय को ध्वस्त कर दिया। 


बताते चलें कि महराजगंज जिले के विकास खंड फरेंदा के ग्राम सभा अल्हदिया महदेवा में आराजी नंबर 172 पर 0.002 हेक्टेयर खाद गड्ढे की जमीन पर बने शौचालय पर प्रशासन का बुलडोजर चला। तहसीलदार राम अनुज त्रिपाठी की मौजूदगी में जेसीबी चलवाकर शौचालय को ध्वस्त किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।


इस भूमि पर कई लोगों द्वारा सरकारी धन से शौचालय का निर्माण कराया गया गया था। ये लोग लंबे समय से इसका उपयोग कर रहे थे। फरेंदा तहसीलदार राम अनुज त्रिपाठी की मौजूदगी में यहां बने सभी शौचालयों को जेसीबी लगाकर ध्वस्त करा दिया गया।



पीड़ितों ने पत्रकारों को बताया कि उक्त भूमि का उपयोग चार-पांच दशक से उक्त ग्राम सभा के राममिलन, इंदल, रामकेवल, रामवृक्ष, दीपक द्वारा किया जा रहा है। सभी लोग अपना खाद वहां पर रखते थे और उक्त भूमि पर क्षेत्र पंचायत फरेंदा से मिले शौचालय के रुपए से शौचालय का निर्माण कराया गया था।


इन सभी पीड़ितों का कहना है कि जब शौचालय का निर्माण किया जा रहा था तो प्रशासन द्वारा तब क्यों नहीं रोका गया। सभी पीड़ितों ने यह भी आरोप लगाया है कि तहसील प्रशासन द्वारा उनके साथ पक्षपात करते हुए उन्हीं का शौचालय ध्वस्त कराया। 


मंगलवार को फरेंदा तहसील प्रशासन द्वारा शौचालय ध्वस्त किए जाने के विरोध में सभी लोगों ने जिलाधिकारी महराजगंज को एक प्रार्थना पत्र दिया ।



शौचालय ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई में फरेंदा तहसीलदार राम अनुज त्रिपाठी तथा राजस्व निरीक्षक चंद्रमणि पांडे एवं ग्राम सभा के लेखपाल रामबचन यादव, दीनदयाल यादव, अवधेश भारती, अमित त्रिपाठी, देवेंद्र पटेल सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे