Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर:किसानों को भायी धान की सीधी बुवाई



पं बागीस तिवारी

गोण्डा:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा आज दिनांक 16 जून 2023 को श्रीमती सावित्री देवी पंडित डीएल त्रिपाठी इंटर कॉलेज भागीरथपुरम फिरोजपुर मनकापुर गोंडा के प्रबंधक पंडित डीएल त्रिपाठी त्रिपाठी द्वारा अपने खेत में कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन योजना अंतर्गत दिए गए धान बीज की सीधी बुवाई कराई गई । 


कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. पीके मिश्रा ने बताया कि धान की सीधी बुवाई कम समय एवं कम लागत में की जा सकती है। 


पैदावार सामान्य रोपाई के बराबर मिलती है । किसान को शुद्ध आय की प्राप्ति ज्यादा होती है । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने धान की सीधी बुवाई के संबंध में बताया कि धान की उन्नतशील प्रजातियां जिनकी समय अवधि 100 से 120 दिन होती है, वह प्रजातियां ज्यादा उपयुक्त हैं । 


इसकी बुवाई मध्य मई से शुरू करके जून तक की जा सकती है । मल्टीक्रॉप सीडर मशीन से धान की सीधी बुवाई कराई गई है । मल्टीक्रॉप सीडर में 9 फाल हैं । 


इसमें उर्वरक एवं बीज के दो अलग-अलग बॉक्स होते हैं । उर्वरक वाले बॉक्स में डीएपी भरा जाता है एवं बीज वाले बॉक्स में बीज के अलग-अलग खाने बने होते हैं । उसमें बीज भरा जाता है ।बुवाई करते समय उर्वरक कूंड़ में नीचे गिरता है ।



जबकि बीज नली के द्वारा ऊपर गिरता है । बीज का जमाव होने पर आवश्यकतानुसार फास्फेटिक उर्वरक समय पर उपलब्ध हो जाता है । इससे भरपूर पैदावार मिलती है । 


यूरिया एवं जिंक सल्फेट का प्रयोग बुवाई के समय अथवा पहली सिंचाई के बाद प्रयोग किया जाता है । जिंक सल्फेट 21% की 10 किलोग्राम मात्रा प्रति एकड़ की दर से जरूरत होती है । 


बुवाई करते समय सामान्यत: डीएपी की 50 किलोग्राम मात्रा तथा बीज की 16 से 20 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से जरूरत होती है । 


धान की सीधी बुवाई डॉक्टर रेड्डीज फाउंडेशन के एसपी मिश्रा द्वारा कराई जा रही है । धान की सीधी बुवाई में कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर के द्वारा तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है । 


श्री मिश्रा ने बताया कि विकासखंड मनकापुर में 450 एकड़ क्षेत्रफल में धान की सीधी बुवाई का लक्ष्य है । धान की सीधी बुवाई करने वाले प्रगतिशील कृषकों में राम दयाल वर्मा कोटेदार तामापार तोफा, शिव प्रसाद यादव सीरगौरा विजय कुमार यादव अमवां, धर्मेंद्र सिंह मल्हीपुर, शिव नारायण उपाध्याय बन्दरहा आदि प्रमुख हैं । 



किसान भाई धान की सीधी बुवाई करने के लिए एसपी मिश्रा के मोबाइल नंबर 7379813680 पर संपर्क कर सकते हैं । 


धान बुवाई के समय कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. मनोज कुमार सिंह व रोहित कुमार तथा ड्राइवर शिवशंकर पांडेय, जुगुल किशोर वर्मा, जगन्नाथ प्रसाद वर्मा, रामजनक,श्रीमती गीता चौधरी, मोहम्मद असगर अली आदि कृषक उपस्थित रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे