कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र के धारूपुर गौखाड़ी स्थित जयश्री महामाया धाम परिसर में शनिवार को महामाया स्थापना उत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी दिखी।
धार्मिक अनुष्ठान के तहत व्याकरणाचार्य पं. अम्बिका प्रसाद द्विवेदी के संयोजन में राजातारा छोटी काशी के संस्कृत विद्वान कुलगुरू आचार्य धीरेन्द्र पाल त्रिपाठी के मंत्रोच्चारण के मध्य चण्डी पाठ एवं हवन पूजन में विद्वत समूह द्वारा लोक कल्याण की सामूहिक प्रार्थना हुई।
कार्यक्रम के समापन पर देर रात तक हुए भण्डारे में श्रद्धालुओं ने देवी मां का प्रसाद ग्रहण किया। भण्डारे में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी भी पहुंचे तथा सांसद प्रमोद व विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से मंगलकामनाएं प्रकट की।
भण्डारे का संयोजन पं. जगदीश प्रसाद द्विवेदी ने किया। बजरंग दल के जिला सह संयोजक सम्राट द्विवेदी व पं. पवन दुबे ने संस्कृत विद्वानों का सारस्वत सम्मान किया। इसके पूर्व महामाया स्थापना उत्सव को लेकर धाम में सामूहिक श्रीरामचरितमानस पाठ में भी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध दिखे।
इस मौके पर चन्द्रिका प्रसाद द्विवेदी, भारत तिवारी, माता प्रसाद पाण्डेय, रमेशचंद्र चतुर्वेदी, विजय पाठक आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ