प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज चितवन कुमार ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार।
बी के तिवारी
गोण्डा। हवस के शिकारी अब पशुओं में श्रेष्ठ को भी नहीं छोड़ रहे हैं, इसी क्रम में कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के एक गाँव में गाय के साथ दुष्कर्म करने की मानवता को शर्मशार करने वाली शर्मनाक और घिनौनी हरकत वाली खबर सामने आई है।
घटना के संबंध में एक व्यक्ति के विरुद्ध ग्रामीणों द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही करने के लिए चौकी में दिये शिकायती पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के बालपुर चौकी अन्तर्गत ग्राम भरसड़ा बांसगांव का है। गांव के विनय प्रकाश तिवारी, रामदेव तिवारी, विपिन पाण्डेय पूर्व प्रधान,राकेश पाण्डेय, प्रिंस पाण्डेय, रामचन्दर पाण्डेय ,क्षेत्र पंचायत सदस्य, ओम प्रकाश तिवारी, शिवा पाण्डेय आदि ने चौकी प्रभारी बालपुर को दी गई शिकायत में सामूहिक रूप से बताया कि बद्री नाथ चौबे पुत्र राम अचल चौबे के द्वारा एक प्रतिबंधित पशु के साथ दुष्कर्म किया गया है।
जो कि समाज व न्याय हित में नहीं है। जिसके दुष्कर्म का वीडियो वायरल होने के पश्चात समस्त ग्रामवासियों में काफी आक्रोश है। मामले में ग्रामीणों ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही करने के लिए चौकी में शिकायती पत्र दिया।
उक्त क्रम में मामले को प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज चितवन कुमार ने संज्ञान में लेते हुए धारा 377 भादवि व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर वांछित बद्रीनाथ चौबे पुत्र रामअचल चौबे निवासी ग्राम तम्कुही थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को तुरंत गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ