अलीम ख़ान
अमेठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि आज विकासखंड गौरीगंज के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र हिम्मतगढ़ पर पानी नहीं केवल स्तनपान अभियान के तहत गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें ग्राम पंचायत सैंठा के लाभार्थी ग्राम प्रधान कार्यकत्री, मुख्य सेविका, बाल विकास परियोजना अधिकारी गौरीगंज एवं अमेठी सहित जिला कार्यक्रम अधिकारी भी मौजूद रहे।
उन्होंने गोष्ठी में अभियान के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए बताया कि शिशु को जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान एवं 06 माह की आयु तक केवल स्तनपान (पानी, शहद घुट्टी आदि भी नहीं) उसके जीवन की रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है, जो समाज में प्रचलित विभिन्न मान्यताओं व मिथकों के कारण 06 माह तक केवल स्तनपान सुनिश्चित नहीं हो पाता है।
उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों द्वारा शिशु को घुट्टी शहद चीनी आदि के घोल का सेवन कराया जाता है जिसके कारण शिशु संक्रमण के शिकार हो जाते है जो उनके जीवन के लिए घातक सिद्ध होता है।
मॉ के दूध के साथ पानी पिलाना प्रमुख बाधाओं में से एक है यह व्यवहार गर्मियों में और भी बढ़ जाता है।
मॉ के दूध में पौष्टिक तत्वों के साथ-साथ पानी भी पर्याप्त मात्रा होने से बच्चों में पानी की कमी पूरी होने के साथ ही उन्हें अलग से पानी देने की आवश्यकता नहीं होती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ