Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर दर्जीकुआँ मार्ग पर कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, बेटी की हालत गंभीर



दुर्घटना के बाद धू-धू कर जलने लगी मोटरसाइकिल, मची अफरातफरी

ए आर उस्मानी 

गोण्डा। दर्जीकुआं-मनकापुर हाईवे मार्ग पर स्थित दनौवा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी।


टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक कार में फंसकर दूर तक घिसटती हुई चली गई। इस दौरान बाइक में आग लग गई और वह धू-धू कर जलने लगी।


 इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में सीएचसी काजीदेवर पहुंचाया गया जहां गंभीर अवस्था में तीनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक और उसकी मां की मौत हो गई जबकि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।

    


यह दुर्घटना मोतीगंज थाना क्षेत्र के दर्जीकुआं-मनकापुर पर स्थित दनौवा गांव के पास शनिवार की सुबह हुई। बताया जाता है कि कोतवाली देहात के दर्जीकुआं पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर गांव निवासी 30 वर्षीय आमिर पुत्र लल्ले उर्फ भोलू अपनी मां 50 वर्षीया वसीम बानो व अपनी 20 वर्षीय बहन अफसाना के साथ बाइक से मनकापुर जा रहा था।


 रास्ते में दनौवा गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भराकर जैसे ही सड़क पर चढ़े कि गोण्डा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ने बाइक में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक कुछ दूर तक घसीटते हुए चली गई और कार से छूटते ही बाइक में आग लग गई। बाइक सवार लोग सड़क पर घायल अवस्था में पड़े रहे। मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना कहोबा चौकी पुलिस को दी। 



सूचना मिलते ही हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार सिंह, देवेन्द्र यादव, कांस्टेबल धनंजय सिंह, सचिन तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काजीदेवर पहुंचाया। सीएचसी काजीदेवर में हालत गंभीर देखते चिकित्सक द्वारा घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान आमिर व उसकी मां वसीम बानो की इलाज के दौरान मौत हो गयी। वहीं अफसाना की हालत गंभीर बताई जा रही है।

     

मोतीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक व कार को हिरासत में ले लिया गया है। दुर्घटना के संबंध में अभी तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे