Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भारत नेपाल सीमा पर सोनौली में दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों की हुई संयुक्त बैठक ,कई अहम मुद्दे पर हुई गहनता से चर्चा



उमेश तिवारी

 महराजगंज  :शनिवार को भारत नेपाल सीमा के सोनौली मेंन गेट पर दोनों देश के सुरक्षा जवानों की काउंटर पार्ट बैठक हुई। बैठक में एसएसबी कमांडेंट और नेपाल सशस्त्र पुलिस बल एपीएफ के कमांडेंट और एसपी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।


बैठक शुरू करने से पहले एसएसबी के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा पर तैनात नेपाल एपीएफ के साथ पेट्रोलिंग के बाद एसएसबी कमांडेन्ट शंकर सिंह की अध्यक्षता मे सीमा से जुड़े निम्न विषयों / गतिविधियों पर चर्चा की। बैठक के बाद दोनों देशों के अधिकारियों ने एक दूसरे को स्मृति चिह्न भी प्रदान किया। एसएसबी 22 वीं वाहिनी  मुख्यालय पर हुई बैठक में डीआईजी आरएस शेखावत और नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के डीआईजी जीत बहादुर पुन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

एसएसबी की ओर से नेपाल मे 100 रुपए से अधिक सामान पर 13% भंसार से सम्बंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर काउंटर पार्ट नेपाल के साथ चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त भारत नेपाल मैत्री सम्बन्ध के मद्देनजर सीमा पर सुरक्षा के संदर्भ में चर्चा हुई। वहीं सीमा तस्करों की बढ़ती सक्रियता, सीमा अपराध एवं मानव तस्करी, जाली मुद्रा, मादक पदार्थ, प्रतिबंधित सामान, पशुओं की तस्करी समेत तीसरे देश के नागरिकों के अवैध तरीके से आवागमन पर निगरानी हेतु गहनता से चर्चा हुई।


इन सभी मुद्दों पर नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारियों ने भी चर्चा में अपना पक्ष रखा और उनके कमांडेंट ने सभी मुद्दों पर एसएसबी को सहयोग देने और सूचनाओं के आदान-प्रदान का आश्वासन दिया।


बैठक में शंकर सिंह कमांडेंट 22 वीं वाहिनी,  प्रियदर्शन अरुण उप कमांडेंट 22वीं वाहिनी, दीपक थापा कमांडेंट 27वीं बटालियन एपीएफ नेपाल, भरत बिक एसपी  रुपनदेही नेपाल, नेपाल पुलिस बेलहिया के निरीक्षक अनिल थापा समेत कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे