यू पी में बिजुली कटौती पर 22 जून तक रोक के वावजूद हो रही भीषण कटौती सप्लाई देने में ए सी ने जताई असमर्थता
पं. बागीश कुमार तिवारी
गोंडा।भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों के चलते हीट वेव को लेकर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में अनवरत विद्युत सप्लाई की बात कहकर मीडिया के माध्यम से 22 जून विद्युत कटौती मुक्त घोषित करते हुए प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया हो। लेकिन ठीक उसके विपरीत गोंडा सरकार के नुमाइंदे ही मुख्यमंत्री के आदेश पर भारी पड़ रहे हैं।और जनपद में अनवरत तो छोड़ो लगातार 10 घंटे की सप्लाई देने में असमर्थता जता रहे हैं।
ए सी गोंडा का कहना है कि मेरे पास ऐसा कोई मुख्यमंत्री का आदेश नहीं है।तथा यन्हा रोस्टर के हिसाब से सप्लाई दी जाती है। लेकिन तेज हवा के चलते विद्युत सप्लाई रोकी गई है।
प्रश्न उठता है जब हीट वेव की समस्या समाप्त हो जाएगी, और और योगी सरकार का आदेश 15 से 22 जून तक अनवरत विद्युत सप्लाई देने का मंसूबा फेल हो जाएगा तब विद्युत विभाग के जिम्मेदारो की नींद खुलेगी, और बरसात व ठंडी मे सप्लाई विद्युत बहाल हो जाएगी गोंडा में विद्युत विभाग की मातहतों की वजह से फेल होता नजर आ रहा है।
जिससे भीषण गर्मी में राहत की बजाए सरकार के प्रति आम जनमानस में बिजली सप्लाई को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ