एसडीएम ने नोटिस जारी करते हुए दिए कार्यवाही के निर्देश
निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने की सूचना पर एसडीएम व तहसीलदार ने किया निरीक्षण
भीरा में घटिया निर्माण कार्य कराए जाने की सूचना पर पहुंचे एसडीएम कार्तिकेय सिंह व तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने निरीक्षण किया।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी। भीरा में निर्माण कार्य में लगाई जा रही घटिया सामग्री की सूचना पर पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार ने निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों को निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग होते मिला। जिस पर उन्होंने अधिशासी अधिकारी की फटकार लगाते हुए मानक के अनुसार निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। इस संबंध में एसडीएम ने संबंधित अधिकारी को नोटिस भी जारी किया है।
भीरा नगर पंचायत में शपथ ग्रहण समारोह होने के बाद बोर्ड की बैठक भी आयोजित हो चुकी है। सरकार के निर्देशानुसार विकास कार्यों का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी क्रम में एसडीएम कार्तिकेय व तहसीलदार आशीष कुमार सिंह नगर पंचायत भीरा में पहुंचे और निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को नाली निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप ठेकेदार द्वारा कार्य ना किए जाने पर अधिशासी अधिकारी को फटकार लगाई।
एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को नगर पंचायत में हो रहे निर्माण कार्य को सही कराने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग होने पर एसडीएम ने नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई निर्देश दिए। एसडीएम कार्तिकेय सिंह व तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को नगर पंचायत में अच्छी तरीके से निर्माण कार्य कराने की बात कही है।
एसडीम ने कहा कि नगर पंचायत में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगर पंचायत में घूम कर निर्माण कार्य का जायजा लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ