पं श्याम त्रिपाठी (नवाबगंज गोण्डा)
इंदौर। मध्य प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ विक्रम अवार्ड खेल पुरस्कार से सम्मानित पूर्व पार्षद व मध्य प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन के अध्यक्ष मूलचंद यादव 'बंते पहलवान' का आज अकस्मात निधन हो गया है ।
उनके दुःखद निधन से भारतीय कुश्ती को एक बड़ी क्षति हुई है। भले ही उन्हें भारतीय कुश्ती संघ ने प्रोफेशनल कुश्ती से दूर रखा इसके बावजूद वे अपने छेत्र तथा इंदौर में युवा पहलवानों को प्रोत्साहन दिया करते थे । कुछ वर्ष पूर्व कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में भी शरीक हुए थे ।
अभी हाल ही में कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने बयान दिया था ।
मूलचंद यादव, जो मध्य प्रदेश एसोसिएशन के अध्यक्ष थे, ने अभी हाल ही में कहा था कि उन्हें 2011 में मध्य प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन के चुनाव जीतने के बावजूद भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह द्वारा "असंवैधानिक रूप से" मध्य प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन से हटा दिया गया था। “इस बात की जांच होनी चाहिए कि कितने निर्वाचित राज्य इकाई के अधिकारियों को हटाया गया और नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई।
हमें बाहर कर दिया गया क्योंकि हमने कई चीजों पर बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन नहीं किया, अभी हाल ही में ”उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा गठित तदर्थ निकाय के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह बाजवा को लिखे अपने पत्र में कहा था कि हम ही मध्य प्रदेश कुश्ती एसोसिएशन के असली अध्यक्ष है हमें लगभग 12 वर्षों से बलपूर्वक, दादागिरी व बैगर किसी नोटिस के अलग किया हुआ है । जिसकी जांच होनी चाहिए ।
अर्जुन अवॉर्डी कृपाशंकर बिश्नोई ने जताया दुख
इंदौर के अर्जुन अवार्डी पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मूलचंद यादव का निधन मध्य प्रदेश कुश्ती के लिए अपूरणीय क्षति है । साधारण परिवेश से आए मूलचंद यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं।
उनकी उपलब्धियों को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन में उन्हें सर्वश्रेष्ठ विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया अपने समय के दिग्गज पहलवान थे। उनका सम्मान सभी कुश्ती के लोग करते थे। उनके परिवार-जन व समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ