ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर पालिका परिषद के सभागार में आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा करने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन प्रतिनिधि पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल ने किया। मुख्य अतिथि बीड़ी ओ श्रीकांत तिवारी रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए करनैलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.अनुज कुमार ने सभागार में मौजूद सभी सभासदों से अपील किया कि हर वार्ड में यह सुनिश्चित करें जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करें और अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधा में मिलने वाले पांच लाख प्रति वर्ष इलाज का लाभ दिलाएं।
इस मौके पर ईओ प्रियंका मिश्रा, चंद्रशेखर गोस्वामी, चौकी प्रभारी आशीष कुमार वर्मा, कन्हैया लाल वर्मा, संजय यज्ञ सैनी, अकबाल रजा कुरैशी, रफिउल्ला अंसारी, सुरेंद्र यादव सहित तमाम सभासद व लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका परिषद परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ