कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। वैदिक मंत्रोच्चारण व शंखध्वनि तथा बाबा घुश्मेश्वर नाथ के जयकारे के बीच गुरूवार को बाबा के अरघे का राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने विधिविधान से पूजन कर रजत आच्छादन किया। पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना व प्रमोद की छोटी सुपुत्री डॉ0 विजयश्री सोना के निजी संकल्पों के तहत बाबा के अरघे का चांदी से सौन्दर्यीकरण हुआ देख धाम में जुटे श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे दिखे। बाबा के अरघे का चांदी से ऊँ नमः शिवाय के मंत्र के मनभावन अंकन को श्रद्धालु एक टक निहारते भी दिखे। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी भी बाबा के धाम में आस्था के इस नूतन सौन्दर्य को देख स्वयं भी बाबा की अलौकिक छवि को देख हृदयस्पर्शी सुखद अनुभूति में देखे गये। देवाधिदेव के अरघे को मिली रजत चमक के मांगलिक उत्सव की बेला में देवराज इन्द्र भी अपनी आस्था की फुहारों से धार्मिक अनुष्ठान को खुशनुमा बना गये। प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना व डॉ0 विजयश्री सोना के इस पुनीत संकल्प के पूरा होने पर गुरूवार से बाबा धाम में श्रद्धालुओं को अब महाकालेश्वर धाम सहित देश और प्रदेश के ख्यातिप्राप्त ज्योतिर्लिंगों की तरह बाबा घुइसरनाथ के भी चांदी के अरघे में अलौकिक दर्शन का दिव्य पुण्य मिल सकेगा। खासकर सावन तथा अधिमास में बाबा धाम में स्थानीय अंचल के श्रद्धालुओं के साथ दूरदराज से आने वाले शिवभक्तों व कांवड़िया श्रद्धालुओं के लिए बाबा का चांदी से चमचमाता अरघा मनभावन होगा। मंदिर के मुख्य महन्त मयंक भाल गिरि की अगुवाई में आचार्य उपेन्द्र मिश्र, पं. विपिन तिवारी, आचार्य रवीन्द्र तिवारी, आचार्य करूणा सागर, पं. अशोक मिश्र के विद्ववत समूह ने देवाधिदेव महादेव के पूजन अर्चन का स्वस्तिवाचन किया। सांसद प्रमोद तिवारी ने स्वयं तथा विधायक पुत्री आराधना मिश्रा व छोटी सुपुत्री डॉ0 विजयश्री सोना की ओर से पूजन का संकल्प लिए हुए दिखे। संस्कृत विद्वानों के समूह ने श्रद्धालुओं के बाबा के जयघोष के बीच धाम मे आस्था की नई चमक के श्रद्धापुष्प को फलीभूत होने के लिए प्रमोद तिवारी का तिलक अभिषेक कर लोकमंगल की साधना के फलीभूत होने का आशीर्वाद भी दिया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि बाबा की कृपा से रामपुर खास परिवार के निरंतर सुख समृद्धि के लिए पारिवारिक संकल्प पूरा होने में सामूहिक संकल्प शक्ति को मजबूती मिली है। उन्होने कहा कि वह तथा विधायक मोना बाबा के इस धाम को देश व प्रदेश के सबसे विकसित पर्यटन धाम बनाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ सदैव संकल्पबद्ध रहेंगे। अरघे के रजत आच्छादन के मांगलिक पर्व पर बाबा धाम में श्रद्धालुओं की भी भारी भीड़ प्रसन्नचित देखी गयी। इस मौके पर सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, लालगंज प्रमुख अमित सिंह पंकज, समाजसेवी लालदेव सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, केडी मिश्र, रामबोध शुक्ल, डा. अमिताभ शुक्ल, अशोकधर दुबे, रिंकू सिंह परिहार, महेन्द्र सिंह, छोटे लाल सरोज, पप्पू तिवारी, पवन शुक्ल, रवीन्द्र मिश्र, प्रधानाचार्य रंजन मिश्र, सोनू तिवारी, अमर बेदर्दी, जितेन्द्र द्विवेदी, त्रिभु तिवारी, मनीष मिश्र, फूलचंद्र पाण्डेय, मुरलीधर तिवारी, रवि सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, कुंवर ज्ञानेन्द्र सिंह, रामकृपाल पासी, अतुल शुक्ला, शास्त्री सौरभ, आशुतोष मिश्र, महादेव मिश्र बमबम, दयाशंकर तिवारी, आचार्य हरिपाल ओझा, प्रीतेन्द्र ओझा आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ