Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अनामिका द्विवेदी ने यूनिवर्सिटी मे गोल्ड मेडल हासिल कर जनपद का मान बढ़ाया



उमेश तिवारी

महाराजगंज की बेटी अनामिका द्विवेदी ने एमएससी प्राणि विज्ञान में पूरी यूनिवर्सिटी में अव्वल रहते हुए 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत कर परिवार और जनपद का नाम रोशन किया है । अनामिका को आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में दीक्षांत समारोह में एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। समारोह में अनामिका को एमएससी प्राणि विज्ञान में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।अनामिका ने इस कामयाबी के लिए अपने माता-पिता व गुरुजनों को श्रेय दिया। बताते चलें कि अनामिका के पिता राजीव द्विवेदी स्थानीय जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में कार्यरत है।और माता जी ग्रहणी है। अनामिका की उपलब्धि पर लोगों ने प्रसन्नता जताई और शुभकामनाएं दी। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया,जिला संयोजक संजय पांडेय, संजीव शुक्ला, डॉक्टर शांति शरण मिश्रा, डॉक्टर राकेश राय डॉक्टर शांति विजय मिश्रा, डॉक्टर ज्योत्सना ओझा मिश्रा ,विजय पांडेय ने अनामिका को बेहतर प्रदर्शन करने पर शुभकामनाएं दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे