Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अलंकित ने लहराया नीट में परचम, परिजनों में जश्न



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। चिलबिला निवासी अलंकित जायसवाल ने नीट की परीक्षा में 99.230 परसेंटाइल लाकर एमबीबीएस के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। चिलबिला के कारोबारी राजेश जायसवाल के दूसरे नंबर के पुत्र अलंकित जायसवाल के चयन के बाद परिजनों एवं शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। 


बता दें कि अलंकित के परिवार में जहां गोविंद राम जायसवाल वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी हैं वही डॉ बी एल जायसवाल, डॉ अलंकार जायसवाल, डॉ अंकित जायसवाल चिकित्सा सेवा में पहले से जुड़े हुए हैं। परिवार के बालक अलंकित के चयन पर परिजन जहां प्रसन्न है वहीं बाजार में भी खुशी मनाई जा रही है। अलंकित का तीसरे तीसरे प्रयास में चयन हुआ है।



 लगन और मेहनत के बल पर अलंकित ने सफलता अर्जित की है। अलंकित के अनुसार कठिन परिश्रम के बल पर उन्हें यह सफलता मिली है। अलंकित ने आत्रेय एकेडमी से इंटरमीडिएट की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से उत्तीर्ण की है। अलंकित का भाई इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे