शरीर को फिट रखने के लिए योग और खेल बहुत जरूरी:डॉ खान
आनंद गुप्ता
पलिया कलां संपूर्णानगर, खीरी स्थित पब्लिक इण्टर कॉलेज के मैदान में शहीद भगत सिंह स्मारक क्रिकेट कमेटी के तत्वाधान में सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि शान ए लखीमपुर से सम्मानित समाजसेवी डा आई ए ख़ान ने किया और सभी को योग दिवस की बधाई दी एवं बताया कि अगर शरीर को स्वस्थ रखना है
तो सभी को योग, कसरत, खेल आदि को अपनाना पड़ेगा अगर आप प्रतिदिन ये सब करते हैं तो दवाइयों की ज़रूरत पड़ेगी ही नहीं या कम से कम पड़ेगी ।
कमेटी की तारीफ़ करते हुए डा ख़ान ने कहा कि बहुत ही अच्छी बात है कि योग सप्ताह के दौरान ही क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ है लेकिन गर्मी का मौसम है इसलिए सुबह शाम ही खेलें और पानी, गुलूकोज़, ओआरएस, शर्बत, आदि का इस्तेमाल ज़्यादा से ज़्यादा करते रहें जिससे कि पानी की कमी ना होने पाए।
सबसे पहले मैदान पर पलिया और महँगापुर की टीमें उतरी डा ख़ान ने सभी से परिचय किया और शुभकामनाएं दीं एवं कमेटी को नक़द धनराशि, मैन ऑफ़ दि मैच को स्पोर्ट टी शर्ट और सर्वाधिक कैच लेने वाले को नगद धनराशि देने की घोषणा कर सम्मानित किया सप्ताह भर चलने वाले इस टूर्नामेंट में पलिया, मझगईं, पूरनपुर, बल्लीपुर, खजूरिया आदि टीमें भाग लेंगी।
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर कमेटी के नीरज, सिकंदर, जावेद, रिंचू, अतुल, अंशू, चाँद, मुजीब, पंकज आदि सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ