आचार्यों, व्यापारी, हिन्दू संगठन, विहिप, युवा वाहिनी, व भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सीमा जागरण मंच द्वारा नगर के सुभाष नगर स्थित तेज महेंद्रा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज पलिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सीमा जागरण मंच के जिला अध्यक्ष शिवपाल सिंह व महामंत्री पवन सिंह द्वारा आये हुए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत सम्मान किया व प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की प्रधानाचार्य विद्या मंदिर राम प्रताप सिंह ने सीमा जागरण मंच के कार्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस मंच का मुख्य कार्य यही है कि देश की सीमा पर हो रही राष्ट्रविरोधी गतिविधियों जैसे धर्मांतरण लव जिहाद जैसे कार्यों पर रोकथाम लगा सके और इस कार्य को यह मंच बखूबी अपनी पूर्ण निष्ठा से कर भी रहा है।
कार्यक्रम के पश्चात सहभोज का हुआ आयोजन
बैठक व स्वागत सम्मान के पश्चात खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया सभी आये हुए कार्यकर्ताओ ने खिचड़ी सहभोज का आनंद लिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष केबी गुप्ता जिला मंत्री युवा वाहिनी राजकुमार राठौर विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मंत्री इंद्रपाल चौहान बजरंग दल संयोजक चंदन कनौजिया गिरीश यादव बलजीत सिंह कीर खंड संघचालक संतराम गुप्ता अमरनाथ आशीष अग्निहोत्री सहित सैकड़ों कार्यकर्ता इस अवसर पर मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ