कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर सोमवार को लालगंज सर्किल में अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर शराब व लहन की बरामदगी की गयी है। वहीं आबकारी टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
आबकारी टीम ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आबकारी निरीक्षक प्रवीण यादव व आनन्द शुक्ला के नेतृत्व में लीलापुर थानार्न्तगत हण्डौर में छापेमारी करके पैंतीस लीटर अवैध कच्ची शराब व दो कुन्तल लहन की बरामदगी की गयी है।
आबकारी टीम द्वारा बरामद किये गये लहन व शराब को नष्ट कराया गया। आरोपियो के खिलाफ थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसी तरह आबकारी टीम ने सांगीपुर थाना के ककोरिहा गोड़वा में छापेमारी करके बीस लीटर अवैध शराब बरामद किया।
यहां शराब कारोबारी लालचंद्र गौड पुत्र रामदुलारे को गिरफ्तार किया गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया। छापेमारी के दौरान आबकारी टीम के साथ दरोगा अश्विनी पटेल, विमलेश्वर पाण्डेय, मनोज कुमार, रंजीत कुमार, धीरेन्द्र, सनोज यादव, अमित कुमार भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ