वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़ वृद्धाश्रम में रह रहे प्रवासी बाबा राम कुमार जो कैंसर से पीड़ित थे। वृद्धाश्रम भ्रमण के दौरान यह जानकारी क्लब के डायरेक्टर रोशनलाल उमरवैश्य को हुई।
क्लब के पदाधिकारीयो एवं वृद्धाश्रम के प्रबंधक अंबिका प्रसाद ने इलाज शुरू कराया लेकिन डॉक्टर ने इलाज में अधिक खर्च बताया था। जिसके लिए क्लब ने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय एवं सांसद संगम लाल गुप्ता से पीड़ित रामकुमार दादा का इलाज जिले स्तर से अथवा शासन स्तर से कराने का अनुरोध किया था।
जिलाधिकारी एवं सांसद ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष से कैंसर पीड़ित रामकुमार दादा के इलाज के लिए धनराशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था जिस के क्रम में मुख्यमंत्री ने 190000 की धनराशि कमला नेहरू अस्पताल प्रयागराज को भेज दी है और कैंसर पीड़ित रामकुमार दादा का इलाज भी शुरू हो गया है।
क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि वृद्धाश्रम में भ्रमण के दौरान यह जानकारी होने पर असहाय कैंसर से पीड़ित दादा रामकुमार का इलाज आर्थिक सहयोग लेकर शुरू किया गया था।
वृद्धाश्रम के प्रबंधक ने अपने स्तर से काफी पैसा खर्च किया लेकिन डॉक्टर ने कहा था कि बिना ऑपरेशन के इनका ठीक होना संभव नहीं है। इस पर मैंने पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय एवं सांसद जी से मिलकर अनुरोध किया था जिन सबके प्रयास से आज मुख्यमंत्री राहत कोष से 190000 की धनराशि कमला नेहरू अस्पताल को भेजी गई है और दादाजी का इलाज भी शुरू हो गया है।
क्लब जिलाधिकारी, सांसद, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के प्रति बहुत-बहुत आभार ज्ञापित करता है।वृद्धाश्रम के प्रबंधक अंबिका प्रसाद ने क्लब के डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आज दादा रामकुमार का इलाज हो रहा है मैं क्लब का, डीएम सर का, सांसद का, मुख्यमंत्री का आभार ज्ञापित करता हूं।
दादाजी के इलाज होने पर संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, राजकुमार, मानसिंह, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, विवेक कुमार, आदर्श कुमार आदि ने खुशी जाहिर की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ