कमलेश
खमरिया खीरी:थाना खमरिया क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर बड़े पैमाने पर शराब माफियाओं द्वारा बनाई जा रही अवैध शराब के खिलाफ बुधवार को नवागत थानाध्यक्ष ने अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर बनाई जा रही अवैध शराब की भट्ठियां के साथ करीब आधा दर्जन माफियाओं को को पकड़ लिया। जहां माफियाओं के पास से 80 लीटर तैयार की गई शराब समेत शराब बनाने वाली चार भट्ठियां एवं अन्य उपकरणों को बरामद करने के साथ साथ शराब बनाने के लिए धधक रही 1100 लीटर लहन को नष्ट कराकर सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
बुधवार को खमरिया के नवागत थानाध्यक्ष अजय राय ने क्षेत्र के खानीपुर,अंधपुर,मिदनिया,वैबहा व जसवंतनगर ग्राम पंचायत में शराब माफियाओं द्वारा तैयार की गई चार भठ्ठियों के साथ 80 लीटर शराब व बड़े पैमाने पर शराब बनाने के उपकरण के साथ 1100 लीटर धधक रही लहन को नष्ट करवाकर लज्जाराम पुत्र मुन्नालाल निवासी खानीपुर,मुंशी पुत्र चंद्रिका निवासी अंधपुर,रामदयाल पुत्र परमेश्वर निवासी मिदनिया,राजकुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी वैबहा मजरा पसियनपुरवा व केशवराम पुत्र होरीलाल निवासी जसवंतगर को पकड़कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। वही थानाध्यक्ष अजय राय के द्वारा शराब माफियाओं के खिलाफ एक साथ अचानक की गई कार्रवाई के बाद से क्षेत्र के अन्य शराब माफ़ियाओं में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस बाबत थानाध्यक्ष अजय राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे नशे के कारोबारियों के खिलाफ़ अभियान चलाकर की गई कार्रवाई में 5 लोगों को पकड़कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेजा गया है,आगे भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ