ग्राम प्रधान ने शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
आयुष मौर्य
धौरहरा खीरी ।ईसानगर विकास क्षेत्र के गांव में गांव के ही सचिव द्वारा बिना काम करवाए ही पैसे निकाल लिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जानकारी होने के बाद ग्राम प्रधान ने एडीओ को शिकायती पत्र दे कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।
अब देखना यह है कि ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम प्रधानों पर कार्रवाई करने वाले अधिकारी भ्रष्ट सचिव पर क्या कार्रवाई करेंगे ।
मामला विकास क्षेत्र ईसानगर के चन्द्रासा खुर्द गांव का है । चन्द्राशा खुर्द की प्रधान गोमती देवी ने ईसानगर के सहायक विकास अधिकारी ईसानगर को शिकायती पत्र दे कहा है कि गांव में विकास कार्य उसका पुत्र अतुल कुमार त्रिपाठी देखता है इस समय तीर्थ यात्रा के लिए अतुल 23 भी से 28 भी तक के लिए हरिद्वार गया था ।
उसके न होने का फायदा उठाकर ग्राम विकास अधिकारी हरिवंश लाल ने पिछले अन्य भुगतानों के साथ ही स्ट्रीट लाइट के नाम पर 77 हजार रुपए का भुगतान कौशाम्बी इण्टरप्राइजेज के नाम से कर लिया । ग्राम प्रधान गोमती देवी का आरोप है कि इसी प्रकार ग्राम विकास अधिकारी ने पहले भी बिना कोई काम करवाए ही फर्मो के नाम भुगतान कर पैसे निकाल लिए हैं । ग्राम प्रधान ने शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।
अब देखना यह होगा कि ग्राम प्रधानों पर मुकदमा दर्ज करवाने वाले ईसानगर ब्लाक के तेजतर्रार अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी पर क्या कार्रवाई करते हैं । मामले में जब ग्राम विकास अधिकारी हरिवंश लाल व बीडीओ नीरज दुबे से फोन पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन ही नहीं उठा ।
" शिकायत मिली है सचिव को नोटिस देकर जांच की जा रही है जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है ।"
शिवाशीष श्रीवास्तव एडीओ ईसानगर
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ