वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़! अटेवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धु के नेतृत्व में ओपीएस पेंशन यात्रा का आगाज़ उत्तर प्रदेश में हो चुका है! 7/6 को यात्रा प्रयागराज अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर देल्हूपुर में 10 बजे प्रवेश करेगी! अटेवा द्वारा रेलवे सभागार में आयोजित सभा से सभी रेल कर्मियों, लोक निर्माण और वाणिज्य कर के कार्मिकों ने NPS निजीकरण भारतछोड़ो यात्रा का शानदार स्वागत करने की बात कही!रेलवे के साथियों मे जबरदस्त उत्साह हैं, सभी को पूरा विश्वास है की बन्धु जी के नेतृत्व मे पुरानी पेंशन अवश्य बहाल होगी और निजीकरण समाप्त होगा। निजीकरण को कार्मिकों ने जनहित के विरुद्ध बताया! "NPS निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा" के माध्यम से पेंशन पुरुष बन्धु जी की आवाज (NPS निजीकरण को देश से उखाड़ फेकेंगे) से आवाज रेलवे ने भी मिला दिया है। एन०एम० ओपीएस / अटेवा, प्रतापगढ़ जिला कमेटी द्वारा रेलवे विभाग, सेल्स टैक्स, लोक निर्माण विभाग और सिचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से सम्पर्क करके एनपीएस/ निजीकरण भारत छोडो यात्रा में 7 जून को 11 बजे तिलक इण्टर कालेज पहुंचने की अपील की गयी! सम्पर्क के दौरान सभी ने समर्थन किया! बता दे कि प्रतापगढ़ जं० स्टेशन पर पहुँचकर रेलवे के साथियों से 07 जून के कार्यक्रम NPS निजीकरण भारत छोड़ो की सफलता हेतु चर्चा की गई एवं उनके सहयोग की माँग की गई जिसमें उनके ओर से अपना पूर्ण समर्थन देने की बात की गई।वाणिज्य कर ऑफिस पर पहुँचकर वहाँ के साथियों से 07 जून के कार्यक्रम NPS निजीकरण भारत छोड़ो की सफलता हेतु चर्चा की गई एवं उनके सहयोग की माँग की गई जिसमें उनके ओर से अपना पूर्ण समर्थन देने की बात की गई। इस दौरान डा०विनोद त्रिपाठी, सीपी राव संयोजक अटेवा , विजय शंकर गुप्ता, विश्वदीप सिंह , मो०अकरम सिचाई विभाग, सत्यजीत पीडब्ल्यूडी, दीपक पटेल रेलवे यूनियन आदि शामिल रहे !
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ