Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज की सुधा गुप्ता ने टीजीटी परीक्षा में 68 वां स्थान हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा।टीजीटी के घोषित परीक्षा परिणाम में श्रीसुधा गुप्ता ने देश में 68 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व जिले का मान बढ़ाया।मिली जानकारी अनुसार कटरा शिवदयाल गंज के फत्तेपुर गांव निवासी श्रीसुधा गुप्ता का चयन नवोदय विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर चयन हो जाने से क्षेत्र वासियों ने खुशी जताई है ।



इस लड़की ने अयोध्या के शिवदयाल जयसवाल सरस्वती विद्या मंदिर से हाई स्कूल में 89 प्रतिशत तथा इंटर में 83 प्रतिशत हासिल करते हुए। स्नातक की पढ़ाई साकेत महाविद्यालय अयोध्या से करते हुए बीए में 67 प्रतिशत तथा बीएड में 85 प्रतिशत अंकों के साथ नवोदय विद्यालय के टी जी टी परीक्षा में भाग लिया गया जिसमें देश में कुल रिक्त पदों की संख्या 124 थी जिसके सापेक्ष श्री सुधा गुप्ता ने 68वां स्थान हासिल करते हुए माता पिता का नाम रोशन करते हुए अपने जिले व क्षेत्र का नाम भी रोशन किया। 



वर्तमान में एम ए की छात्रा है। बेटी की इस उपलब्धि पर पिता जगदीश गुप्ता तथा माता कुसुम गुप्ता खुशी जताई। तथा प्रताप नारायण सिंह वीरेंद्र प्रताप सिंह स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जय प्रकाश मौर्य ने श्रीसुधा गुप्ता के आवास पर पहुंचकर बेटी को मिठाई खिलाकर उपहार भेंट करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। बेटी श्रीसुधा गुप्ता से जानकारी करने पर बताया कि इस उपलब्धि को हासिल करने में मेरे पिताजी जगदीश गुप्ता तथा माता जी कुसुम गुप्ता सहित विधालय के गुरुजनों का भी अहम योगदान रहा। आगे उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जो ज़िम्मेदारियां दी गई है।



 उसका मैं निर्वाहन करुंगी।इस मौके पर गांव के प्रधान प्रतिनिधि महादेव सागर संतकुमार यादव प्रधान प्रतिनिधि इस्माइलपुर रामचंद्र मौर्या पंचमलाल गुप्ता,जगदम्बा प्रसाद मौर्य, शिवपूजन गुप्ता, महाराज राम शिवकुमार अजय निषाद बनारसी मौर्या संजय श्रीवास्तव रामकिशोर मौर्या सहित पूरे क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे