Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विश्व रक्तदाता दिवस पर एसएसबी के 50 जवानों ने नौतनवां में किया रक्तदान



उमेश तिवारी

नौतनवां महराजगंज :विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज नौतनवां के दोमुहान घाट पर स्थित एसएसबी हेड क्वार्टर के बैठक हाल में एसएसबी के जवानों ने थैलेसीमिया नामक बीमारी पर रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर रक्तदान किया।



बुधवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के चिकित्सकों की टीम ने आज नौतनवां के दोमुहान घाट पर स्थित स्थित एसएसबी हेड क्वार्टर पर 66 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैंपियरगंज के 50 जवानों ने नौतनवां के एसएसबी कैंप पर रक्तदान किया।



रक्तदान करने वाले जवानों को डिप्टी कमांडेंट पवन शर्मा और सहायक कमांडेंट प्रभाकर चतुर्वेदी प्रमाण पत्र वितरित किया।


इस मौके पर पूर्वांचल थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष संजय गर्ग ने बताया कि मेजर थैलेसीमिया सबसे खतरनाक है। इसमें रोगी को खून की कमी का सामना करना पड़ता है। 


इसके लिए उन्हें हर 15 से 20 दिनों के बीच में रक्त बढ़ाने की जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा की थैलेसीमिया को रोकने के लिए जिस तरह से लड़की और लड़के की कुंडली का मिलान किया जाता है उसी तरह उनके ब्लड का भी जांच किया जाना चाहिए।



इस मौके पर पूर्वांचल थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अमित कुमार चटर्जी उपाध्यक्ष संजय गर्ग सतनाम सिंह कोषाध्यक्ष प्रकाश वर्मा, चिकित्सकों में मुख्य रूप से बीआरडी मेडिकल कालेज के डाक्टर सर्वेश काउंसलर मीनाक्षी मिश्रा, एसएसबी जवानों में मुख्य रूप से समीर घोष, सुमित कुमार रंजन, मुख्य आरक्षी प्रवीण बेड, हेड कांस्टेबल सहित बड़ी संख्या में एसएसबी जवान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे