पलिया तहसील में जगह जगह उत्साह से मनाया गया पर्यावरण दिवस
रेलवे परिसर पलिया में रोपे गए फलदार वृक्ष
आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन पर्यवरण विभाग द्वारा रेलवे परिसर में बृहद बृक्षा रोपण का कार्य किया गया जिसमे कई प्रकार के पौधे लगाए गए जिसमे कटहल आम अनार व छायादार वृक्ष शामिल हैं इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री अमरनाथ सीमा जागरण मंच,शिवपाल सिंह जिला अध्यक्ष, पवन सिंह जिला महामंत्री, की विशेष उपस्थिति रही। विमल दीक्षित,प्रचार प्रमुख पर्यावरण पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे,
वृक्षारोपण के पश्चात किया गया गोष्ठी का आयोजन
विश्व हिंदू परिषद के खंड उपाध्यक्ष गिरीश यादव,के व्यवसायिक कार्यालय पर एक पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमे उपस्थित सभी वक्ताओं ने पर्यावरण के प्रति लोगों की जागरूकता बदाने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।
सम्पूर्ण कार्यक्रम संजय महेश्वरी नगर संयोजक पर्यावण की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस अवसर पर आदित्य पांडे नगर सह संयोजक, सुधीर कश्यप, सह संयोजक व रेलवे के दर्जनों अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण प्रेमी बच्चों ने पौधे लगाये और लोगों को बाटे
संपूर्णानगर के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ आई ए खान के बच्चे हैं दोनों
अपनी पॉकेट मनी बचाकर लगा देते है समाजसेवा में आज पौधे लगाकर व बांटकर मनाया पर्यावरण दिवस
मिस्बा और दानियाल ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाये और लोगों को बहुत सारे पौधे दिये तथा ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाने के लिये प्रेरित भी किया एवं ये भी बताया पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिये कितने फ़ायदे मंद हैं ।
बताते चलें पर्यावरण प्रेमी बच्चे मिस्बा और दानियाल प्रत्येक वर्ष अपने जन्म दिवस पर और पर्यावरण दिवस आदि ख़ास मौक़ों पर ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगाते हैं तथा लोगों को पौधे उपहार स्वरूप देते भी हैं पिछले वर्ष इन बहन-भाई ने चीनी मिल, थाना, बिजलीघर, पोस्ट ऑफिस, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, आदि जगहों पर बहुत सारे पौधे बाटे और लगाये थे।
बच्चों से बात करने पर बताया कि ये सीख हमें अपने दादाजी समाजसेवी इज़हार अहमद ख़ान एवं पिता डा आई ए ख़ान से मिली है हमारे दादाजी और पिताजी हर साल सैकड़ों पौधे लगाते और बाँटते हैं उन्हीं के पदचिन्हों का हम भी अनुसरण कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ