कमलेश
खमरिया खीरी:यूपी मिशन शक्ति 3.0 के तहत राज्य की महिलाओं और बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों से उनकी सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर जागरूक करने के अभियान के क्रम में बुधवार को खमरिया थाना थानाध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में शेरपुर व लुधौनी गांव में हुई बैठक में सभी को मिशन शक्ति 3.0 के तहत उनके अधिकारों व सुरक्षा के बारे में बताया गया।
साथ ही बैठक में शामिल हुई एक गरीब महिला की बात सुनकर थानाध्यक्ष ने उसकी बिटिया की कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ले ली, जिसको देख महिला ने खुशी व्यक्त कर उनका आभार व्यक्त किया है।
बुधवार को थाना खमरिया के थानाध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में मिशन शक्ति 3.0 अभियान के क्रम में ग्राम शेरपुर व लुधौनी गांव में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें गांवों की महिलाओं व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
बैठक के दौरान थानाध्यक्ष ने सभी को मिशन शक्ति से सम्बंधित जानकारी दी इसी बीच ग्राम सभा शेरपुर के मजरा बनियनपुरवा निवासी संगीता देवी ने अपनी गरीबी का हवाला देकर अपनी पुत्री काजल जो सीताराम पब्लिक इण्टर कालेज महरिया में कक्षा 9 में शिक्षा ग्रहण कर रही है पैसो के अभाव में उसकी पढ़ाई बाधित होने की बात कही, जिसको सुनकर थानाध्यक्ष अजय राय ने महिला को निराश न होने की बात कह उसकी बेटी काजल की कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई का पूरा खर्च उन्होंने स्वयं उठाने अस्वासन दिया।
साथ ही बताया कि जुलाई में स्कूल कालेज खुलते ही बिटिया काजल की पढ़ाई का पूरा खर्च अब वह उठाएंगे। जिसको सुनकर संगीता देवी ने खुशी व्यक्त कर थानाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।
इस बाबत थानाध्यक्ष अजय राय ने बताया कि बिटिया काजल के साथ साथ अगर क्षेत्र में कोई अन्य बालक या बालिका की पैसों के अभाव मे पढाई बाधित होती है तो उसकी जानकारी उन्हें दीजिये ऐसे बच्चों की वह हरसंभव मदद कर पढ़ाई का खर्च वह स्वयं वहन करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ