Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़ : केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2200 करोड़ के निवेश से 05 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया शिलान्यास



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ जिले के सुखपाल नगर स्थित बनवीर कांछ में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ को दिये 22 सौ करोड़ रुपये की लागत वाली 5 परियोजनाओं की सौगात। 



जिसमें फ्लाई ओवर, बाईपास व फोर लेन सहित 5 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ। स्वीकृत विकास कार्यों के पूर्ण होने के बाद जिले में यातायात सुगम होने के साथ ही जाम की समस्या से लोगों को राहत मिल सकेगी।




मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रतापगढ़ के किसानों ने आंवले की मिठास को देशभर में पहुंचाया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर आंवला को प्रतापगढ़ से ओडीओपी में शामिल किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगले साल रामलला का भव्य मंदिर तैयार हो जाएगा।



 वर्ष 2025 में दिव्य व भव्य कुम्भ होगा, इसलिए सभी राजमार्गों को बढ़ाकर फोरलेन किया जा रहा है।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी ने भाजपा सरकार द्वारा नौ वर्ष में किये गये विकास कार्यों, उपलब्धियों व जनता के हित में किये गये कार्यों को भी बताया। 



डबल इंजन की सरकार में प्रतापगढ़ जनपद नई ऊंचाइयों को छू रहा है। प्रतापगढ़ की एक अलग पहचान है। इसीलिए कहा जाता है कि सौ पढ़ा ना एक प्रतापगढ़ा।

  


अपने संबोधन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा व औद्योगिक विकास सहित हर क्षेत्र में उतर प्रदेश निरंतर विकास कर रहा है। 


उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में उ. प्र. लगातार विकास करने के साथ ही युवाओं को रोजगार देने में भी सफल हो रहा है। 



केंद्रीय मंत्री ने उत्तर-प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी की तारीफ करने के साथ ही उन्हें धन्यवाद दिया। 



भीषण गर्मी के बावजूद आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधि एवं भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित लोगों की भारी भीड़ उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे