ब्लॉक अध्यक्ष समेत अन्य शिक्षकों ने स्थानांतरण होने पर दी शुभकामनाएं
कमलेश
खमरिया खीरी:प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षकों के अंतर्जनपदीय किए गए स्थानांतरण में गुरुवार तक मिली जानकारी के अनुसार ईसानगर ब्लॉक से 13 शिक्षक व 9 शिक्षिकाओं का स्थानांतरण हुआ है। जिसकी जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी के यहाँ से मिलते ही ब्लॉक के शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लालता प्रसाद बाजपेई समेत अन्य शिक्षकों ने स्थानांतरण में शामिल हुए सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
शिक्षा विभाग में प्रदेश सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में ईसानगर ब्लॉक में गुरुवार तक मिली जानकारी के अनुसार 13 शिक्षक व 9 शिक्षिकाओं का तबादला उनके गृह जनपद व आस पास के जनपदों में हुआ है। जिसकी जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से करने के बाद शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लालता प्रसाद बाजपेई,मंत्री रमेश चंद्र नागर, प्रदीप वर्मा,राजेश यादव,दुर्गेश श्रीवास्तव समेत अन्य शिक्षकों ने सभी साथी शिक्षकों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष लालता प्रसाद बाजपेई ने बताया कि ईसानगर ब्लॉक से हुए स्थानांतरणों की आजतक मिली जानकारी के अनुसार मुख्य रूप से
अंतर्जनपदीय ट्रांसफर में जाने वाले शिक्षक व शिक्षिकाएं
सिन्धू सिंह ,प्राथमिक स्कूल अल्लीपुर , रूपाली यादव -कंपोजिट स्कूल मटरिया, नेहा यादव - बसढिया , भावना शर्मा - पकरिया, पियूष गुप्ता - शेखपुर, कुशल मिश्र - मुराउनुरवा, प्रणब द्विवेदी- कबिरहा, शैलेन्द्र कुमार - मुखलिशपुर, अनिल कुमार - गोढ़ी, अम्बरीष शुक्ल - इमलिया, रीना सिंह - सैनापुर, फिरदौस फातिमा -बालूपुरवा, मो इमरान - सैनापुर , सर्वेश कुमार - सिंगावर, आऩन्द मिश्र - लोधपुरवा, उपेन्द्र यादव - गौरिया, कन्हैया लाल - मिलिक, अनूप कुमार - लाखुन प्रथम,उपासना प्रजापति -जसवन्त नगर, जयंती सिंह - जसवंत नगर , अर्पिता शर्मा - लुधौनी,अजय कुमार गोंड -जालिम नगर है यह सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपने गृह जनपद व अपने घरों के आस पास के जनपदों में जा रहे है, यह उनके लिए ख़ुशी की बात है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ