Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज नगर पंचायत में अनीता ने समारोहपूर्वक सभासदों के साथ लिया शपथ, खुशी

 


वर्चुअल संबोधन में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने लालगंज को सर्वश्रेष्ठ विकसित नगर बनाने का दिलाया भरोसा

कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के दीवानी वार्ड स्थित नगर पंचायत के नव निर्मित कार्यालय परिसर में शुक्रवार को नव निर्वाचित नपं अध्यक्ष अनीता द्विवेदी समेत अठारह सभासदों को समारोहपूर्वक शपथ दिलायी गयी।  



एसडीएम उदयभान सिंह ने जैसे ही नगर पंचायत के लिए दोबारा लगातार अध्यक्ष निर्वाचित हुई अनीता द्विवेदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई पाण्डाल मे मौजूद हजारों लोगों की करतल ध्वनियां गूंज उठी। 



एसडीएम उदयभान ने सबसे पहले चेयरमैन अनीता तथा दूसरे चरण में  अठारह नव निर्वाचित सभासदों को सामूहिक रूप से पद का प्रतिज्ञान कराया। शपथ ग्रहण के बाद नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी पदमजा मिश्रा द्वारा चेयरपर्सन अनीता को बुकें तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 



चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने नगरवासियों को नगर के सुदृढ़ एवं मजबूत विकास के मिशन को राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के नेतृत्व में गतिशील बनाए रखने का भरोसा दिलाया। 



समारोह को वर्चुअल संबोधित करते हुए राज्यसभा मे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को शपथ ग्रहण की शुभकामनाएं देते हुए लालगंज नगर को प्रशासनिक तथा शैक्षिक व विकास के संसाधनों का मजबूत हब बनाए जाने का ऐलान किया।



 वहीं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने भी वर्चुअल संबोधन में लालगंज को विकसित नगर बनाने के लिये यहां नगरीय विकास से जुड़े हर संसाधनों व योजनाओं को लाकर इसे प्रदेश का मॉडल टाउन एरिया का दर्जा दिलाये जाने का मजबूत संकल्प जताया। कार्यक्रम में सीओ रामसूरत सोनकर तथा लालगंज प्रमुख अमित सिंह पंकज व रामपुर संग्रामगढ़ की पूर्व प्रमुख पुष्पा देवी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। 




समारोह की अध्यक्षता राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने स्वागत भाषण में नगर विकास के भावी संकल्पों का खाका खींचा। कार्यक्रम की संयोजिका एवं ईओ पदमजा मिश्रा ने आभार जताया। 



वहीं नवनिर्वाचित चेयरमैन अनीता द्विवेदी के साथ प्रतिज्ञान अधिकारी उदयभान सिंह ने अठारह वार्डाे के निर्वाचित सभासदों चित्रा, शिवकुमार वर्मा, शहीद, हरिशंकर, कन्या देवी, उर्मिला देवी, दारा सिंह, संध्या शुक्ला, गुड़िया, स्नेहलता, शबनम बानो, जाहिदा, पन्नेलाल, आशीष, अनुराग पाण्डेय, सुरेश, ममता सिंह व गीता को भी समारोहपूर्वक शपथ दिलाया। 



इस मौके पर अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल, केडी मिश्रा, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल, बृजेश द्विवेदी, शेष तिवारी, विशालमूर्ति मिश्र, डा. शिवमूर्ति शास्त्री, डा. आरएस त्रिपाठी, डा. पुरूषोत्तम शुक्ल, उदयशंकर दुबे, शत्रुघ्न शुक्ल, भुवनेश्वर शुक्ल, रवीन्द्र मिश्र, सत्येन्द्र सिंह, शैलेन्द्र मिश्र, श्रीनाथ तिवारी, शेष तिवारी, छोटे लाल सरोज, डा. रमाशंकर शुक्ल, बीडी सिंह बघेल, नजीब खान, साधना गौतम, बब्लू तिवारी, मुन्ना शुक्ला, रामजी जायसवाल, श्रीकृष्ण तिवारी, भगवताचार्य विनय शुक्ल, प्रकाशचंद्र मिश्र, इं. सुनील पाण्डेय, पवन शुक्ल, राहुल सिंह, आईपी मिश्र, शास्त्री सौरभ आदि रहे। समारोह मे लोक गायक अमर बेदर्दी के विकास गीतों की भी जमकर समा बंधी दिखी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे