अशफाक आलम
गौरा चौकी गोंडा -: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बैठकों और सम्मेलनों का दौर शुरू हो गया है l
गौरा विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव से लेकर कस्बे तक बैठक कर आगामी चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं l
भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित मंडल कार्यसमिति की बैठक विधानसभा गौरा मे मंडल बभनजोत व मंडल केशवनगर का आयोजन किया गया l केशव नगर ग्रंट मंडल बैठक में क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा उपस्थित हुए l
क्षेत्रीय विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित महा संपर्क अभियान आयोजित किया गया है जिसमें केंद्र सरकार राज्य सरकार के विकास कार्यों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लाभार्थियों के घर जाकर उनको सम्मानित करना है l
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक करना है l विधायक अपने संबोधन में बताया कि पार्टी द्वारा 2 जून को विकास कार्यों का लोकार्पण जिला स्तर पर होगा, 6 जून को प्रेस वार्ता जिला मुख्यालय पर, 7 जून को वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक , 8 जून को प्रबुद्ध सम्मेलन , 10 जून को एक विशाल जनसभा जो मेहनौन विधानसभा में होगी और 6 जून को मोर्चा का सम्मेलन क्राउन मैरिज हाल गौरा चौकी में ,12 जून को व्यापारी सम्मेलन मसकनवा फार्म हाउस पर , 13 जून से 20 जून को लाभार्थी सम्मेलन और 30 जून को श्यामा प्रसाद जयंती के अवसर पर बलिदान दिवस मनाया जाएगा l
25 जून को हर बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात पर चर्चा सुनेंगे तथा 21 जून से लेकर 30 जून तक विकास कार्यों योजनाओं को लेकर सभी बूथ के कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करेंगे तथा लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे l संगठन के दृश्य से मंडल बभनजोत में मुख्य वक्ता के रूप में श्रवण शुक्ला जिला कार्यसमिति तथा मंडल केशवनगर में मुख्य वक्ता संदीप पांडेय जिला उपाध्यक्ष उपस्थित हुए ।
इस अवसर पर बभनजोत मंडल के मुख्य अतिथि श्री श्रवण शुक्ला जी जिला कार्यसमिति सदस्य तथा केशव नगर के मुख्य अतिथि श्री संदीप पांडे जिला उपाध्यक्ष नीरज पटेल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बभनजोत,विक्रम प्रसाद वर्मा, सूर्यभान गुप्ता महामंत्री, माता प्रसाद जयसवाल ,शिव प्रसाद यादव ,सोहत वर्मा ,अमरनाथ पांडे, सरपंच वर्मा ,रघुवंश बहादुर सिंह ,बिंदेश्वरी प्रसाद ,माता प्रसाद जयसवाल ,अमरीका वर्मा, दशरथ वर्मा, रिंकू जयसवाल, रामखेलावन वर्मा, चंद्रभान ,रामजीत ,मधुप सिंह ,श्याम मोरिया ,रामकृष्ण चौधरी, आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ