Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कर्नलगंज;वार्षिकोत्सव में उड़ान फाउंडेशन ने बच्चों व अतिथियों को किया सम्मानित



ज्ञान प्रकाश                                           करनैलगंज(गोंडा) पत्रकारिता दिवस व संस्था के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर प्रोग्राम का मंचन कर लोगों को मन मोह लिया। इस मौके पर उड़ान फाउंडेशन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों व अतिथियों को सम्मानित किया। गरीब घरों के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य 1 से एक वर्ष पूर्व उड़ान फाउंडेशन का गठन हुआ था। 



प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष में गाड़ी बाजार स्थित एमए मैरिज हॉल मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  पूनम व संचालन सुरैया तपसीर खान ने किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित चेयरमैन रामलली मोदनवाल तथा विशिष्ट अतिथि  पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला रही। 



कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वागत गीत के साथ किया। तत्पश्चात फाउंडेशन के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला ने उड़ान फाउंडेशन द्वारा गरीब घरों के बच्चों को शिक्षा के मुख्य से जोड़ने के कार्य की प्रशंसा करते हुए फाउंडेशन व बच्चों को प्रसंशा की।



 उड़ान फाउंडेशन की प्रबंधक सीमा यास्मीन व जावेद वारसी चीनी द्वारा आये हुए अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया। फाउंडेशन के अध्यक्ष नाजिया यासमीन ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फाउंडेशन के उद्देश्यों से लोगों को अवगत कराया।



 इस मौके पर सरदार जोगिंदर सिंह जानी, गणेश प्रसाद तिवारी, नीरज वैश्य, जगजीत कौर, डॉ. पुनीत सिंह, गगनदीप सिंह, बलविंदर कौर, सबीहा यास्मीन, संगीता, अशोक सिंह सहित फाउंडेशन की तमाम सदस्य  मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे