Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्टेशनों पर यात्री सुविधा व सुगमता पूर्ण परिचालन के लिए हो रहे दुरुस्ती करण कार्य के कारण कई ट्रेनें हुई रद्द कई का बदला रूट



पं. बागीश कुमार तिवारी

गोंडा।यात्री सुविधा के साथ  सुगमता पूर्ण परिचालन के लिए लखनऊ मंडल के गोरखपुर कैंट स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य चल रहा है। जिसके चलते ब्लाक की अवधि को बढ़ाया जा रहा है। 


ऐसे में आने वाले तीन दिनों तक गोरखपुर स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द होगी. नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर से छपरा जाने वाली कुछ ट्रेनो के साथ गोरखपुर एवं छपरा से 06 से 09 मई,2023 तक चलने वाली गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर (05156/05155) अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. 07 मई से 09 मई,2023 तक वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस (15130) निरस्त रहेगी. 07 मई से 09 मई,2023 तक गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस (15131) निरस्त रहेगी. 06 मई से 09 मई 2023 तक गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी (05447/05448) निरस्त रहेगी. 


गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर विशेष ट्रेन होगी कैंसिल

06 मई से 09 मई 2023 तक गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी (05031/05032) निरस्त रहेगी. प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 08 मई,2023 को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.


 वहीं, वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि शनिवार और रविवार यानी 6 और 7 मई, 2023 की मध्‍यरात्रि को बोरीवली तथा गोरेगांव स्टेशनों के बीच अप तथा डाउन फास्ट लाइनों पर 23.45 बजे से 04.15 बजे तक साढ़े चार घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जायेगा. 



राजकोट मंडल की ये ट्रेनें होंगी रद्द

राजकोट मंडल के सुरेन्द्रनगर जं. स्टेशन यार्ड में इंजीनियरिंग से जुड़े कामों के कारण 8 मई 2023 (सोमवार) को ब्लॉक किया भावनगर टर्मिनस से आठ बजकर 25 मिनट पर चलने वाली ट्रेन भावनगर-सुरेंद्रनगर ट्रेन (09572) पूरी तरह से रद्द रहेगी. 


सुरेंद्रनगर जंक्शन से चलने वाली सुरेंद्रनगर-भावनगर (09503) पूरी तरह से रद्द होगी. बोटाद से रात पांच बजकर 45 मिनट पर चलने वाली बोटाद-धांगध्रा डेमु (09359) पूरी तरह से रद्द होगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे