पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)।थाना वजीरगंज की पुलिस ने हरे सागौन के 15 बोटे लकड़ी लदी पिकअप के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक शिव लखन सिंह,एचसी आनन्द सिंह व आरक्षी मोहन लाल के साथ रात्रि गश्त पर थे।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रात में लगभग तीन बजे एक पिकअप पर लदी 31 बोटा हरे सागौन की जंगल की लकड़ी को राजा की बगिया जटमलपुर के पास से पकड़ा।पिकअप के साथ मौजूद सोनू मौर्य,धर्मेंद्र निवासी गण ग्राम नौखान सरायखत्री व विवेक उर्फ विक्की निवासी सरायखत्री को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के विरुद्ध चोरी,माल बरामदगी सहित भारतीय वन अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें न्यायालय रवाना किया गया।जब कि लकड़ी लदी पिकअप को सीज कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ