Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

इटियाथोक:चोरो ने नगदी समेत उड़ाये लाखों के गहने



रमेश कुमार मिश्रा 

गोण्डा: इटियाथोक थाना क्षेत्र धर्मेई डिहवा गाँव के रहने वाले शिवराम के घर में घुस कर बीती रात चोरो ने 25 हजार नगद व लाखों रूपये के गहनों की चोरी की है।


पीड़ित ने थाने दी गयी तहरीर में बताया है की बीती रात अज्ञात चोर घर में घुस आये और अलमारी तोड़ कर उसमें रखा पच्चीस हजार नगर, सोने की चेन, दो जोड़ झुमकी झाला, दो अंगूठी, टाइटन की घड़ी, चांदी की कलम, चांदी की तस्तरी, तीन जोड़ चांदी की पायल, एक जोड़ी पाजेब, पांच चांदी की सुपारी, सहित कई अन्य कीमती सामनो की चोरी हुयी है। पीड़ित ने चोरों का पता लगाने व माल बरामदगी के बाबत कार्रवाई की मांग की है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे