रमेश कुमार मिश्र...
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र में अवैध खनन माफियाओं पर पुलिस व खनन विभाग ने हंटर चलाया है, जिससे अवैध खनन कर रहे माफियाओ में हड़कंप मच गया। आधा दर्जन गाड़ियां अबैध खनन करते मौके पर पकड़ी गई, जिन्हे थाने पर लाकर सीज कर दिया गया।
बताते चले आज दिनाँक 27 मई को अबैध खनन माफियाओं के खिलाफ तरबगंज थाने के उपनिरीक्षक राजेश पाण्डेय, व खनन इंस्पेक्टर सीपी जयसवाल ने, टीम के साथ अभियान चलाया। जिसमे थाना क्षेत्र के राँगी सीसौ बैरागीपुरवा व कौंचिहा में छापेमारी कर, अवैध खनन कर रही पाँच लोडर मशीन, व दो ट्राली को मौके से पकड़कर थाने पर लाये।
जहाँ सभी गाड़ियो को सीज कर दिया गया, क्षेत्र की और भी कई गाड़ियां कार्यवाही के राडार पर है। थाने पर पहुँचे उपजिलाधिकारी तरबगंज शत्रुहन पाठक ने अबैध खनन में सीज की गई गाड़ियो का निरीक्षण किया।
खनन इंस्पेक्टर सीपी जयसवाल ने बताया कि अवैध खनन कतई नही होने दिया जायेगा। अगर अवैध खनन करते पाया गया तो, सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने बताया कि अभियान चलता रहेगा, आज पाँच लोडर मशीन व ट्राली को सीज किया गया है, अभी और भी कई गाड़ियों की तलाश जारी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ