दिनेश कुमार
गोण्डा। परीक्षा में मेधावी होना व चुनाव में जीत हासिल करना दोनों भविष्य के रास्ते को एक नई दिशा देने का काम करता है।
यह बातें विद्यालय संरक्षक पूर्व प्रधानाचार्य पंडित राम हौसला शर्मा ने बृहस्पतिवार को स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज मनकापुर में सम्मान समारोह के दौरान छात्र छात्राओ,जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कही।
वृहस्पतिवार को स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में वर्ष 2023 में हाई स्कूल व इंटमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं व नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सोनी उर्फ बबलू तथा विशिष्ट अतिथि मनकापुर कोट प्रबंधक ,सासंद प्रतिनिधि के रूप में हरीश पांडेय व ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संस्थापक व पूर्व प्रधानाचार्य पंडित राम हौसिला व संचालन प्राचार्य सर्वेश भट्ट ने किया।
विद्यालय द्वारा नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सोनी व सभासद वैभव सिंह,विकास हांडा,प्रेमचंद दुर्गेश कुमारी,विजय लक्ष्मी , श्याम नरायन, बैजंती सिंह के प्रतिनिधि अखंड प्रताप सिंह,सारिका सिंह के प्रतिनिधि सोनू सिंह, अब्दुल मन्नान ,अजय कुमार जायसवाल,को फूल-माला पहना कर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में मेधावी छात्र-छात्रा प्रतिभा मिश्रा, हिमांशी तिवारी,मान्या यादव,काजल मोदनवाल,रोशनी यादव,कुणाल कसौधन,शिवराज,अनुज पटवा,विवेक वर्मा सहित 29 बच्चों को ट्राफी व अन्य शिक्षण सामग्री देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य जेपी शुक्ला, जितेन्द्र मिश्र उर्फ छोटे ,राधेश्याम गुप्ता, श्रीनिवास उपाध्याय,अतुल उपाध्याय,अनिल पान्डेय,महादेव शुक्ला, नंदकिशोर सिंह, पंकज श्रीवास्तव, भगवत शरण गुप्ता, डाक्टर आलोक गुप्ता, संतोष कुमार कसौधन आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ