ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय धौरहरा में आयोजित समर कैम्प में छात्रों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षित टेलर ने स्कूल आकर छात्रों को कपड़े सिलने की बराकियाँ बताई। छात्रों ने भी कपड़े को काटने, धागा डालने और मशीन से कपड़े सिलने को सीखा।
छात्रों ने झोला, पजामा, रुमाल, बनियान, मास्क आदि बनाना सीखा। रवि प्रताप सिंह कहते हैं कि छात्रों को यदि पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसायिक शिक्षा दी जाए तो उनका भविष्य उज्ज्वल होगा। छात्र पुष्कर मौर्या ने कहा मैंने आज बनियान बनाना सीखा है। वहीं अजहर ने कहा झोला बनाकर बड़ा मजा आया।
जिला बेसिक अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह कहते हैं कि इस स्कूल का कार्य हमेशा से अनुकरणीय रहा है। इसने सभी को हमेशा मार्गदर्शन प्रदान किया है।
इस दौरान सूरज, राजा, आयुष प्रताप सिंह, मनोज गौतम, महताब, मोहम्मद अहमद, शुभी शर्मा, खुशी गुप्ता, दीपिका राजपूत, जितेंद्र गुप्ता सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ