ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज तहसील के अधिवक्ता के बेटे राकेश कुमार मिश्रा को राज्य विधिक अधिकारी (स्टेट लॉ ऑफिसर) हाईकोर्ट लखनऊ नामित किया गया है। करनैलगंज तहसील के अधिवक्ता राम सभा मिश्रा के पुत्र राकेश कुमार मिश्रा लखनऊ हाईकोर्ट में अधिवक्ता है।
जिन्हें राज्य सरकार की तरफ से उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में मामलों की प्रभावी पैरवी करने के लिए नामित किया गया है। इस चयन के लिए प्रदेश के विशेष सचिव कुश कुमार ने अधिवक्ताओं की सूची जारी की है।
राकेश कुमार के चयन पर अधिवक्ताओं में धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, हृदय नारायण मिश्रा, त्रिलोकी नाथ तिवारी, प्रताप बली सिंह, सुरेश तिवारी, अरविंद शुक्ला, संजय मिश्रा, सुरेंद्र द्विवेदी, मनोज मिश्रा, शिवेंद्र श्रीवास्तव, श्यामधर मिश्रा, राजू मोदनवाल, हनुमंत लाल दुबे सहित तमाम अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ